महिला दिवस सप्ताह के तहत आयोजित समारोह में अव्वल महिलाओं को पुरस्कृत किया
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही के अम्बेडकर भवन में महिला दिवस सप्ताह के अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन महिला अधिकारिता विभाग सिरोही ने किया।
उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती कमला परमार के अनुसार समारोह में डीएफओ श्रीमती सोनल जौहरियार, समाजसेवी सुश्री रतन बाफना का आथित्य रहा।
अथितियों ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।सुश्री सिमरन ने एकल नृत्य किया ।स्वागत भाषण उपनिदेशक श्रीमती कमला परमार ने दिया ।राज्य स्तर पर 21 हजार व प्रशस्ति पत्र से पुरुस्कृत साथिन श्रीमती हंजा देवी ने अनुभव साझा किये।
डीएफओ श्रीमती सोनल जौहरियार व सुश्री रतन बाफना व अधिकारियों ने जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ साथिन श्रीमती लेहरी देवी वराडा का प्रशस्ति पत्र से बहुमान किया ।राज्य सरकार इनके खाते में ग्यारह हजार जमा कराएगी ।ब्लाक स्तर की अव्वल साथिनों को भी प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया।
सिरोही ब्लाक की पुष्पादेवी सोलंकी गोइली, शिवगंज ब्लाक की गंगादेवी गोइली,पिण्डवाडा तहसील की भारती देवी जनापुर,आबूरोड ब्लाक की रेखादेवी, रेवदर ब्लाक की उषादेवी सिरोही को पुरस्कृत किया ।समारोह में डीएफओ सोनल जौहरीयार, शिक्षाविद् राव गोपालसिंह ,सुश्री रतन बाफना ने मातृशक्ति की महिमा पर प्रकाश डाला ।राव ने यस्य पूज्यंते नार्यस्तू तत्र रमन्ते देवताः , नारी तू नारायणी की महत्ता बताई । मां,बहिन,पत्नी, बेटी को जीवन का आधार बताते हुये इनको सम्मान ही जीवन आधार बताया ।कार्यक्रम में माता यशोदा पुरस्कार कार्यकर्ता , सहायिका ,आशा सहयोगियों को दिये गये ।पांच ब्लाक में कार्यकर्ताओं को पांच हजार एक सौ व सहायिका व आशा - सहयोगियों को दो हजार एक सौ व प्रशस्ति पत्र देकर बहूमान किया ।शिवगंज मोरली सुरेखा देवी मोरली ,जतू देवी देवली,गोप कंवर बागसीन, सिरोही से चन्द्रा देवी मनोरा, मोहिनी देवी मनोरा,रेखा देवी मनोरा, आबूरोड से धीरज शाह , झमकु देवी ,माया प्रजापत ,रेवदर से टीना जोशी मगरीवाडा ,सुकी देवी मकावल , दक्षा देवी ,पिण्डवाडा से तारादेवी धनारी , लक्ष्मी देवी नांदिया,जमना देवी जनापुर का बहुमान किया ।रगोली प्रतियोगिता ,मेहन्दी प्रतियोगिता ,प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कृत किया ।समारोह में सीडीपीओ श्रीमती लक्ष्मी शर्मा पिण्डवाडा , सुबोध जोशी सिरोही ,महिला कल्याण अधिकारी डिम्पल सेन ,जिला समन्वयक कल्पेश खण्डेलवाल ,कुलसुम बानो , महेन्द्रसिंह , शैलसिंह ,मुकेश कुमार ,राजेन्द्र सिंह ,लालसिंह जिले की समस्त महिला पर्यवेक्षक , साथिन , कार्यकर्ता ,आशाओ सहित 350 मातृशक्ति ने सहभागिता की।
ममता हेल्थ संस्था की सुश्री वंदना जोनवाल ने प्रस्तुत दी । कार्यक्रम सहायक प्रबंधक प्रवीण कुमार विश्नोई ने सहयोग किया । मंच संचालन गोपालसिंह राव ने किया । बैस्ट एंकर के अवार्ड से राव का बहूमान किया ।सिरोही सीडीपीओ सुबोध जोशी ने सबका आभार जताया ।