शिक्षकों की सेवारत मागों के प्रस्ताव शिक्षामंत्री को सौपे : गहलोत
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
शिवगंज :-राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में राज्य के शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा से उनके निवास पर मुलाकात कर शिक्षकों की विभिन्न वेतन विसंगतियों के प्रस्ताव एवं राज्य सरकार द्वारा कम्प्युटर शिक्षक कैडर सहित बजट घोषणा में शिक्षा विभाग के लिए की गई शिक्षक भर्ती सहित महत्वपूर्ण निर्णय की सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने ज्ञापन में बताया हैं कि भीलवाडा में आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन में लिए गये 54 बिन्दुओं के प्रस्तावों को शिक्षा मंत्री को सौपकर निराकरण की मांग की। इसके साथ ही व्याख्याता तथा सैकण्डरी स्कुल प्रधानाध्यापक से उच्च माध्यमिक विधालय प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति के अनुपात को संख्या आधार पर 90 : 10 करने, सैकण्ड ग्रेड से व्याख्याता पद पर पदोन्नत शिक्षकों के चयनित वेतनमान को 9-18-27 से बदल कर 10-20-30 करने के अपभ्रंश वर्णित आदेश को निरस्त करने
एवं पदोन्नत व्याख्याता शिक्षको को 5400 की ग्रेड पे स्वीकृत कर भाजपा काल में दी गई आर्थिक प्रताडना से मुक्त करन, 6 डी में सत्यनारायण बैरवा एवं उनकी पत्नि सविता बैरवा को उच्च न्यायालय जोधपुर से स्थगन प्राप्त होने व रैट से अवमानना की कार्यवाही प्रारम्भ होने के बावजूद सीडीईओ सिरोही द्वारा 6 माह से वेतन पर रोक लगाकर प्रताडित करने, बजट घोषणा में कम्प्युटर शिक्षक कैडर की घोषणा के साथ ही सप्ताह के भीतर ही लगभग 15 हजार कम्प्युटर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करने, तृतीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी एवं व्याख्याताओं की भर्ती प्रक्रिया अविलम्ब प्रारम्भ करने, विद्यालय में बच्चों के लिए शनिवार को नो-बैग-डे घोषित कर छात्र-छात्राओं में मानसिक तनाव कम करने पर धन्यवाद ज्ञापित कर शिक्षकों की विभिन्न सेवारत समस्याओं पर शिक्षा मंत्री ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक नेता शीतलकुमार चौबे, श्रीभगवान शर्मा उपस्थित थे।