वार्षिकोत्सव ज्ञान 2020 ने दिया राष्ट्र प्रेम का संदेश
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
मैकाले की शिक्षा पध्दति बाबू तैयार कर रही भारतीय वैदिक शिक्षा पध्दति से बढ़ेगा देश का गौरव : प्रकाशचंद्र गुप्ता
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही विद्या भारती बालकों के नैतिक विकास एवं आध्यात्मिक भावनाओं को जागृत करने का कार्य करती हैं। विद्या भारती द्वारा संचालित विद्या मंदिरों में राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत एवं भारतीय संस्कारों से युक्त शिक्षा देकर राष्ट्र के विकास हेतु चिंतनषील राष्ट्र भक्त बालकों का निर्माण करने का कार्य हो रहा हैं। ताकि इस राष्ट्र से भ्रष्टाचार एवं आतंकवाद जैसी ज्वलंत समस्याऐं समूल नष्ट हो।‘‘ यह वक्तव्य अपने ओजस्वी वाणी में प्रकाष चन्द्र अखिल भारतीय संगठन मंत्री, लघु उद्योग भारती ने दिया। अवसर था
आदर्ष विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘‘ज्ञान 2020 का। विद्या मंदिर के प्रवक्ता कैलाष सोलंकी ने बताया कि वार्षिकोत्सव ‘‘ज्ञान 2020’ परम पूजनीय श्री श्री 108 महन्त रेवानाथ जी महाराज (मार्कण्डेष्वरधाम, अजारी) के पावन सान्निध्य, मार्गदर्षन श्रीमान् प्रकाष चन्द्र (अखिल भारतीय संगठन मंत्री, लघु उद्योग भारती) के मार्गदर्षन, मुख्य अतिथि श्रीमान् विनोद सिंह पंवार (निदेषक पंवार कास्टिंग प्रा.लि.) , विषिष्ट अतिथि हिरालाल माली(व्यवसायी एवं समाजसेवा) एवं डाॅ. लितिन खत्री दन्त विषेषज्ञ, जिला अस्पताल सिरोही के आतिथ्य में प्रारम्भ हुआ।
मंचस्थ अतिथियों का परिचय एवं स्वागत सहायक प्रधानाचार्य राकेष पुरोहित ने करवाया । विद्या मंदिर का वार्षिक प्रतिवेदन प्रधानाचार्य राजेष त्रिवेदी ने प्रस्तुत किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत भैयाओं द्वारा अनेक साहसिक एवं रंगमंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
भव्य कार्यक्रम जहाँ अखण्ड भारत मानचित्र महापुरूषों की माला एवं स्थान-स्थान पर सुन्दर रंगोलियों से सजे परिसर के मध्य आयोजित हुआ। वही विद्या मंदिर के भैयाओं द्वारा हेरतअंगेज करतब किये गये।
देष भक्ति से ओत प्रोत उरी घटना व सजिकल स्ट्राईक का जीवन प्रदर्षन, केवट - श्रीराम पर आधारित प्रेरक प्रसंग, श्रीराम - हनुमानजी पर कव्वाली, छत्रपति षिवाजी का सच्चा स्वरुप पर आधारित एकांकी,गणेष वंदना, शंकरा - मां भवानी व होली खेल शंकर भोला पर नृत्य, संस्कार केन्द्र से बहिन के शिव ताण्डव नृत्य तथा अनेक राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां हुई।
उद्घाटन - जिले का रोबोटिक एवं आॅडियो विजुअल से अध्ययन का एकमात्र केन्द्र का अतिथियों द्वारा भव्य शुभारम्भ अटल टिंकरिंग लेब उद्घाटन किया गया।
उपस्थित अतिथिगण इस पावन अवसर पर आदर्ष षिक्षा समिति के अध्यक्ष कैलाष जोषी,व्यवस्थापक शंकरलाल पटेल,कोषाध्यक्ष छगनलाल माली, आदर्ष षिक्षा समिति के जिला सचिव लकाराम, स्थानीय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री आंेमकारसिंह, व्यवस्थापक गौरव काषिवा, कोषाध्यक्ष ईन्दरमल पुरोहित, जिला कार्यालय प्रमुख प्रकाष माली, सहायक प्रधानाचार्य राकेष पुरोहित, बालिका विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मधुसूदन त्रिवेदी, अर्जुन कुमार, वरिष्ठ आचार्य हरिसिंह सिंदल, कपिल त्रिवेदी, अर्जुनराम पुरोहित अनेक पदाधिकारियों के साथ ही विद्या मंदिर के आचार्य गजेन्द्रपाल, कैलाष सोलंकी, देवाराम, श्रवण कुमार, जितेन्द्र कुमार, जगदीष माली, विक्रम कुमार , भावेष, प्रदीपसिंह, सुरेष कुमार, महेन्द्र कुमार, विक्रम सिंह, दुष्यन्त परिहार, ललित कुमार, संजय कुमार, देवेन्द्र सिंह, भरत माली, कालुराम, गौरव वैष्णव एवं जगबीर सिंह, जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, आचार्य एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
शारीरिक कार्यक्रम भैयाओं ने वार्षिकोत्सव ज्ञान 2020 के प्रथम चरण में विद्या मंदिर के भैयाओं ने साहस एवं उत्साह से युक्त अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमें निःयुद्ध एवं दण्डयुद्ध, योगासन, जिम्नास्टिक,साहसिक कार्यक्रम, उरी घटना युद्ध प्रदर्षन जैसे अनेक साहस भरे प्रदर्षन तालियों की गडगडाहट के मध्य सम्पन्न हुए। उरी घटना व सजिकल स्ट्राइक के भाव विभोर करने वाले दृष्यों ने दर्षको को शहीदो के जीवन्त दर्षन कराऐ।
रंगमंचीय कार्यक्रम:-
ज्ञान 2020 के दूसरे चरण में राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत मंचीय कार्यक्रम सम्पन्न हुए। भैयाओं द्वारा गणेष वंदना ने दर्षकों को भाव विभोर कर दिया। भैयाओं द्वारा प्रस्तुत शंकरा,मां भवानी व होली खेले शंकर भोला नृत्य ने दर्षकों को भाव विभोर कर दिया। श्रीराम - हनुमानजी पर आधारित कव्वाली , केवट व श्रीराम पर प्रेरक प्रसंग के भाव विभोर करने वाले दृष्यों ने दर्षको को जीवन्त दर्षन कराऐ। संस्कार केन्द्र की बहिन ने षिव ताण्डव नृत्य व देष भक्ति पर आधारित एकांकी छत्रपति षिवाजी का सच्चा स्वरुप ने देषभक्ति का भाव जागृत किये।
पारितोषिक वितरण एवं आषीवर्चन:-
पावन सान्निध्य श्री श्री 108 महन्त रेवानाथ जी महाराज(मार्कण्डेष्वरधाम, अजारी), मार्गदर्षन प्रकाष चन्द्र (अखिल भारतीय संगठन मंत्री, लघु उद्योग भारती), मुख्य अतिथि विनोद सिंह पंवार (निदेषक पंवार कास्टिंग प्रा.लि.), विषिष्ट अतिथि हिरालाल माली (व्यवसायी एवं समाजसेवा) एवं दन्त विषेषज्ञ, जिला अस्पताल सिरोही ने विद्या मंदिर के सर्वश्रेष्ठ भैयाओं एवं विभिन्न गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले आचार्यों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। आचार्य श्रवण कुमार ,जगदीष माली,जितेन्द्र कुमार,भावेष एवं भरत माली सम्मानित किया गया। साथ ही विद्या मंदिर के भैया मयंक जैन, हितेष माली, हर्षित आर्य, सूर्यपालसिंह,नरेष चैधरी,गजराज सिंह, आयुष सोलंकी, युगलकिषोर, दर्षन राजपुरोहित, आदित्य चैधरी, जितेन्द्र कुमार,लोकेन्द्र सिंह, माद्यवेन्द्र सिंह, विषाल माली, निखिल पटेल, दिपक कंसारा, माधव देवासी, आतिर रजा, तरुण सुथार, भैरुसिंह सिंह व रविराज मीणा आदि को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
आभार एवं शांतीपाठ:- भैया जितेन्द्र सुथार व करण सिंह ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। स्थानीय प्रबंध समिति के अध्यक्ष माननीय ओमकारसिंह ने पधारे हुए अभिभावकों, नागरिकगणों, अतिथियों, भामाषाहों का आभार व्यक्त किया। ‘‘सर्वे भवन्तु सुखिनः‘‘ शांती पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।