सिरोहो कोराना वायरस का प्रकोप दिन ब दिन गहराता जा रहा है। जिला प्रशाषन, पुलिस प्रशाषन, चिकित्सा तंत्र नगर, ग्रामीम निकाय, दान दाता, सभी जन इस वैश्विक महामारी से निपटने में युध्द स्तर पे बचाब ओर राहत की तैयारियों में लगे हुए है।
जिसमे मास्क की किल्लत, कालाबजारी में आम जन को बाजार और मेडिकल शॉप में भी मास्क नही मिल रहा।इस संकट को देख देवधरा के दर्जी, ओर सिलाई कार्य करने वालो ने आम जनता को निशुल्क मास्क देने का बीड़ा उठाया
नया वास निवासी भावेश, प्रवीण नाडोल, ओर प्रदीप ओर प्रवीण छिपा ने मास्क बनाने का बीड़ा उठाया। जिसमे किसी ने स्वयं 100 रुपये मीटर का कपड़ा खरीद निशुल्क मास्क जरूरत मन्दो को वितरित किये तो प्रवीण छिपा ने 1000 मास्क बना चिकित्सा विभाग,ओर दानदाताओं के दिये कपड़ो से निशुल्क सेवा दे कर मास्क बनाये ओर वितरित किये।
छिपा न कहा कि हर व्यक्ति कोराना वायरस की महामारी से जंग लड़ रहा है।तो हमारी भी ड्यूटी बनती है कि हम भी निशुल्क मास्क बना जनता को कोराना वायरस से बचने के मददगार बने।