बोबावत लेन में जल आपूर्ति की कमी के चलते पनपा जन आक्रोश,मोहल्ले वासी भड़के।।
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
अधिकारीयों को किसी का नहीं है डर आप कर दो विधायक और डीएम से शिकायत
सिरोही एक तरफ कोराना वायरस के वैश्विक प्रकोप के चलते लोक डाउन की वजह से पूरे देश की तरह देवनगरी की जनता के पाव भी घरों में थम गये है।
वही आम जन के घरों में रहने से पानी का उपभोग भी बढ़ गया है।।नगर की आधी जनता करीब एक दशक से बेमतलब प्रतिदिन विधुत कटौती के दंश को झेलती है पर पुरानी नगर की आबादी में जलापूर्ति एकांतरे होती है।जिसमे अनेक वार्ड मोहल्ले जलदाय विभाग की पुरानी बिछाई गई पाइप लाइनों में कही कम कही ज्यादा पानी आने की समस्या से ग्रस्त है।नगर के सदर बाजार स्तिथ बोबावत लाइन के बाशिंदे वर्षों से गम्भीर पेयजल संकट को भुगत रहे है और दर्जनों बार जिला कलेक्टर व जलदाय विभाग को गुहार लगा चुके है।पर बोबावत लेन की जन संमस्या का समाधान नही हुआ।जिस पर मोहल्ले वासी ने जलदाय विभाग के अभियंताओं को बताया कि मेरी माँ हार्ट पेशेंट है आप को हम वर्षों से कह रहे है लेकिन जलदाय विभाग पानी की समस्या का समाधान नही कर रहा।अगर बार-बार अनुरोध करने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है
आज कनिष्ठ अभियंता ओर लाइन मेन जल आपूर्ति के दौरान बोबावत लेन पहुचे जहाँ उंन्हे मोहल्ले वासियो के आक्रोश का सामना करना पड़ा।नल उपभोक्ताओं ने भेद भाव पूर्वक जलापूर्ति का आरोप लगाते हुए कहा कि अनेक वार्डो में दो तीन घण्टे सप्लाय दी जाती है।वही बोबावत लेन की जनता चन्द बाल्टी पानी के लिए तरस रही है।उधर खोड़ा सेरी मे एक नल उपभोक्ता की शिकायत पर एक प्रभावशाली पार्षद के प्रभाव में जलदाय विभाग ने पुरी सीमेंट की सड़क बिना नगर परिषद की एनओसी के खुदवा डाली पर सड़क को ठीक नही किया और वहाँ पर पुरानी रामसिंह जी की हवेली के बाहर पूरी नाली भी टूट फुट चुकी है।और गली में जलदाय विभाग की जलापूर्ति के दौरान सप्लाय में प्रदूषित पानी की सप्लाय होने से गली वासियो को पीने और धोने का पानी भी उपलब्ध नही हो रहा है।और वार्ड के पार्षद ने जन संमस्या के प्रति अनदेखी कर रखी है।और पीड़ित जल उपभोक्ता टैंकर ओर केम्पर का पानी पीने को मजबूर हो आर्थिक नुकसान वहन कर रहे है।।अधिकारियों को बार-बार इस से अवगत भी कराया गया है लेकिन वहां पर अधिकारीआकर चले जाते हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं करते हैं उसके बाद वहां पर इंदु बाला, साधना, प्रिया, लीना, सीतल , मंजू बेन, प्रदीप, राजेंद्र, कसक,मोहल्ले वासियों के द्वारा कहां जाता है हम इसकी डीएम और विधायक महोदय से शिकायत करेंगे तो कहते हैं कि आपको जिसको शिकायत करनी हो करो जैसा पानी आता है वैसा ही आएगा यह ऐसे सिरोही के अधिकारी है जिनको किसी का भय नहीं है जब वोबाबत लाइन के बाशिंदे विधायक का नाम लेने के बावजूद अधिकारी द्वारा इस प्रकार काह गया तो लोग भड़क गए यह जिले के अधिकारी है जो समस्या का समाधान तो नहीं करना लेकिन समस्या को और विकट परिस्थिति में लेकर जा रहे हैं क्या मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत और विधायक महोदय जो जिले के लिए इतना प्रयास कर रहे हैं लेकिन इस प्रकार के अधिकारी रहेंगे तो जिला कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता इसके ऊपर अब विधायक महोदय और जिला कलेक्टर क्या करते हैं वह देखने वाली बात है
इस बाबत अभियंता सत्यवीर सुरेला से पूछने पर उन्होंने बताया कि बोबावत लेन की लाइन को दुरस्त करने के लिए पूर्व में टेंडर हुए थे लेकिन ठेकेदार ने काम नही किया और उसे ब्लेक लिस्टेड कर दिया है।और नया टेंडर हो गया है।और जल्दी जल संकट का समाधान होगा।ओर अभी लेबर भेजी है जो लाइनों की जांच करेगी।