बराल गांव में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए करवाया दवाइयों का छिड़काव
कोरोनावायरसBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही के समीप बराल गांव में ग्राम पंचायत डोडुआ की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच गिरजा कुंवर के सानिध्य में वरल गांव में 250 घरों में सोडियम हाइपोक्लोराइट सलूशन कीटाणु रहित साथी घर आइसोलेशन में रे रे व्यक्तियों को घर में रहने के ले कहा इस अवसर पर सोडियम हाइपोक्लोराइट कार्य करने वाले टीम में शिवगंज कोऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन भवानी सिंह देवड़ा ग्राम पंचायत जुड़वा के उप सरपंच घनश्याम सिंह देवड़ा डोडुआग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी चंदूलालग्राम सहायक अजय पाल सिंह आज किया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोडुआ केस व्याख्याता हुनरसिंह देवड़ा डोडुआ विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रंजी स्मिथ मैं आइसोलेशन में रखें व्यक्तियों को लॉक डाउन का पालन करना सरकार दिव्य बताएगी निर्देशों का अनुरूप कार्य करने का आह्वान किया साथी परिवार एवं स्वयं की सुरक्षा के बारे में भी जानकारी प्रदान की इस अवसर पर बराल गांव के वार्ड पंच अरविंद सिंह चारण गांव के स्वरूपा राम माली हिम्मत सिंह स्वास्थ्य विभाग के एएनएम रेखा चौहान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीतू माली वार्ड पंच गौरी देवी घर घर सलूशन कैटरेक्ट का कार्य करने वाले खटारा मेघवाल नेता राम देवासी दाना राम मेघवाल रामाराम ग्रामीणों ने भी सहयोग प्रदान किया इस अवसर पर ग्राम पंचायत निरीक्षण कमेटी ने गांव के घर पर लगे स्टीकर का निरीक्षण कर व घर में मैं रहने वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं सरकार द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में भी बताया