By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही मैं रविवार को शहर के संत जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर में होने वाले दुख भोग सत्ता सप्ताह के तहत रविवार को खजूर यात्रा प्रार्थना, प्रार्थना आराधना कार्यक्रम नहीं हुआ और श्रद्धालुओं ने घर बैठकर ही खजूर सप्ताह प्रार्थना आराधना की गिरिजा घर के प्रवक्ता रणजी स्मिथ ने बताया की रविवार को खजूरी यात्रा के प्रथम सप्ताह के तहत प्रार्थना कार्यक्रम में अजमेर से प्रांत के धर्म अध्यक्ष डॉक्टर पास थॉमस डिसूजा ने ऑनलाइन प्रार्थना आराधना कार्यक्रम करवाया
ईसाई श्रद्धालुओं ने घर बैठकर प्रार्थना आराधना किया
उन्होंने सवेरे 9:00 बजे कार्यक्रममैं ऑनलाइन प्रार्थना आराधना की जिसमें श्रद्धालुओं ने घर बैठकर अपने मोबाइल के माध्यम से धर्म अध्यक्ष को लाइव सुना श्रद्धालुओं ने घर पर ही खजूर की डालियों को लेकरप्रार्थना आराधना में भाग लिया इस अवसर पर धर्मा अध्यक्ष डॉक्टर पायस थॉमस डिसूजा ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में करोना वायरस से जूझ रहा है ऐसा समय में हम सबको एकजुट होकर देश के पीड़ितों एवं देश की सेवा करने वाले डॉक्टर प्रशासन स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पुलिसकर्मियों के लिए प्रार्थना करना है
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज व्यक्ति भौतिक आवश्यकताओं की ओर दौड़ लगा रहा है जबकि ईश्वरी भक्ति में व्यक्ति को अपना जीवन लगाना चाहिए उन्होंने कहा की मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है इसलिए मनुष्य को विपिन परिस्थितियों में भी मानव सेवा करनी चाहिए उन्होंने कहा कि में मनुष्य में भाईचारा त्याग और प्रेम की भावना बनी रहे उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा निर्देशों का पालन करते हुए घर में रहकर केराना वायरस से हम लड़ सकते हैं इसलिए हमें एकता का परिचय देना चाहिए