कोरोना वायरस से बचाव व राहत प्रबन्धन या जन संमस्या का समाधान देवदूत बन उभरे जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्टिंग हरीश दवे
सिरोही कोरोना महामारी से पूरा विश्व त्राहिमाम कर रहा है। भारत और राजस्थान में भी लगातार मामले बढ़ते जा रहे है लेकीन भगवान का शुक्र है कि सिरोही जिले में अब तक कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव मामला सामने नही आया।जिसकी वजह देश व्यापी लोक डाउन के दौरान जिला कलेक्टर बीपी कलाल द्वारा बचाव के तरीकों,ओर जरूरत मन्द तक राहत पहुचाने के प्रबन्धों में विभिन्न उप खण्ड व थाना क्षेत्रों में सुदृढ प्रशाशनिक ओर पुलिस प्रशासन का प्रबंध रहा।
जिला कलेक्टर ने लोक डाउन के दौरान दूसरे तीसरे दिन ही जिले की सीमाओं को सील कर दिया और बाहर से आने वाले प्रवासियों मजदूरों और बाहरी जनो के स्क्रीनिंग की व्यवस्था करवाई ओर उंन्हे गंतव्य तक पहुचाने में रोडवेज बसे भी चलाई ।जिले भर सरकारी स्तर पे सेनेटाइजेशन की व्यवस्था हो और बचाव के तरीकों को लेकर तीन दिन तक सतत मीडिया से भी रूबरू हुए और जनता को समझाने में जिला प्रशाशन कामयाब रहा।।
लोक डाउन के दौरान कोई व्यक्ति भूखा न रहे इस लिए दानदाता भामाशाहो को भी प्रेरित किया जिसका परिणाम है कि दानदाता भामाशाहो ने जिले भर में भोजन पैकेट जरूरत मन्द को मिल सके भोजन पैकेट जिला प्रशासन को सौपे ओर जिला कलेक्टर ने एसपी साहेब के साथ झुग्गी झोपड़ियों में निर्धन ओर वंचित वर्ग तक राहत सामग्री पहुचाने में मदद की,तथा बीपीएल परिवार और खाद्य सुरक्षा से जुड़े जनो को पारदर्शिता के साथ अनाज गेंहू राशन मिल सके इसलिए डीएसओ को निर्देशित किया तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बेईमानी बरतने वाले राशन डीलरों के लाइसेंस भी रद्द किए।।
साथ ही कोविड 19 से निपटने में जिले के चिकित्सा तन्त्र को भी सुदृढ करने में सीएमएचओ को निर्देशित किया तथा दानदाता भामाशाहो से मिले भोजन किट जरूरत मन्द को ही मिले इस लिए पांचों उप खण्ड क्षेत्रो में एसडीएम ओर प्रशासन के मार्फ़त किट वितरित करवाये ओर अनेक स्थानों पे साधन संपन्न जनो द्वारा जरूरत मन्दो का किट हड़पने की शिकायतों पर उन्होंने कानूनी कार्रवाई के भी आदेश देने के बाद फर्जीवाड़ा करने वालो पर लगाम लगी।।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पोस्टिंग होने के दौरान ही कोरोना महामारी परवान चढ़ रही थी जिसके बचाव के साथ आम जन की जन समस्याओं के संमाधान को लेकर भी जिला कलेक्टर मुस्तेद रहे नगर की स्वच्छता ओर जल संमस्या की शिकायत मिलने पर जिला कलेक्टर ने स्वयं अधिकारियों के साथ नगर का पैदल भृमण कर पूर्व जिला कलेक्टर बन्ना लाल की याद करवा दी जो जन शिकायत मिलने पर बिना सरकारी तामझाम के गली मोहल्लों ओर सरकारी महकमो में पहुच जाते थे पर मौजूदा जिला कलेक्टर ने गत दिनों जल संमस्या से ग्रसित वार्डो का मुआयना कर हाथों हाथ जल संमस्या का समाधान किया तो कुम्हार वाड़ा ओर बोबावत लाइन के बाशिंदे जिला कलेक्टर के मुरीद बन गए।
करीबन एक दशक से बोबावत लाइन के निवासी गंभीर पेयजल संकट से ग्रस्त थे परसो जब जिला कलेक्टर ने मोहल्ले वासियो की पीड़ा और दर्द को सुना जहाँ कोई ,पार्षद, जल अभियंता इस समस्या का समाधान नही कर सका और टेंडर के नाम टालमटोली होती रही पर जिला कलेक्टर के निर्देशों के बाद आज बोबावत लाइन में लाइन के लिए सड़क की खुदाई हुई व जल पाइप लाइन में सुधार के बाद मोहल्ले वासियो को सुचारू जल सप्लाय मिलेगी।