सिरोही नगर परिषद प्रशासन दानदाताओं के सह्ययोग से जरूरत मन्द को उपलब्ध करवा रहा खाद्यान्न किट- आयुक्त शिवपालसिंह
कोरोनावायरसBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
कुछ पार्षद सक्षम जन को उपलब्ध करवा रहे किट, जिला प्रशासन ऐसे मामलों में सख्त।
सिरोही कोरोना वायरस के ग्लोबल प्रकोप में जिला मुख्यालय पर एक भी व्यक्ति भूखा न सोए राज्य सरकार की गाइड लाइन पर अमल करते हुए सिरोही नगर में चार श्रेणियों में राहत जरूरत मन्द को उपलब्ध करवाई जा रही है ओर पूरे नगर परिषद क्षेत्र को दो बार सेनेटाइज करवाया जा चुका है। नगर परिषद आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित ने यह जानकारी 'Sirohiwale' युट्युब चेनल को विशेष भेट वार्ता में कही।
सिरोही नगर परिषद प्रशाषन अब तक करीब 2700 जनो को खाद्यान किट दानदाताओं के सह्ययोग से वितरित कर चुका है।लेकिन नगर के 35 वार्डो में सभापति की व्यक्तिगत मोनिटरिंग नही होने से सर्वे के दौरान अनेक पार्षद वोट बैंक की राजनीति में जरूरत मन्द का ऐसे कठिन समय मे हक छिनवाने से बाज नही आ रहे और राजनीतिक दवाब बना सक्षम जनो को भी लाभान्वित करवाने से नही चूक रहे।जिसको लेकर सोशल मीडिया में जम कर बवाल होने के बाद जिला प्रशाषन ने इसे गम्भीरता से लिया और ऐसे सक्षम जनो को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनन कार्रवाई भी हो सकती है।
समाज सेवी महावीर जैन ने जिला कलेक्टर से अनुरोध किया कि जरूरत मन्दो का हक मारकर सक्षम लोगो ने दानदाताओं की ओर से दिए गए किराणा सामान के किट लेकर बड़ा अन्याय किया है और कुछ पार्षदो व सरपंचो ने अधिकारियों की कमजोरी का नाजाजय फायदा उठाते हुए खैरात समझ कर अपने अपने चहेतों को दिलवाए है जिसका दानदाताओं को बड़ा दुःख है इसलिये आपसे आग्रह है कि जिन लोगो को किट दिए है उनकी सूची आप पब्लिक डोमिन में सावर्जनिक करे व मीडिया को भी उपलब्ध करावे ताकि जनता उनका सोशयल आडिट कर सके और ऐसे लोगो के नाम जनता जान सके जिन्होंने जरूरत मन्दो का हक मारा है तथा जनहित में यह सूची जल्द जारी करने की जिला कलेक्टर से मांग की तथा जिला प्रसाशन को धन्यवाद दिया कि पहली बार उन लोगो को उजागर किया जिन्होंने जरूरतमंदों की बजाय खुद ने वो सहायता ली जिन पर सक्षम जनो का हक नही था। नगर के वार्ड नम्बर 5,25,28,26,27 इत्यादि ऐसे वार्ड है जिनमे खाद्यान्न किट वितरित करने में भारी चूक हुई है।उधर नगर परिषद द्वारा बीपीएल, अंत्योदय,ओर खाद्य सुरक्षा योजना के दौरान राहत सामग्री जब वितरित की जाती है जब आम जन सोसल डिस्टेंस में सावधानी नही रखते ओर मजमा जमा हो जाता है वो आम जन के लिए घातक साबित हो सकता है इसलिए दूरी बनाए रखे।