ईसाई समुदाय ने ईस्टर पर्व धूमधाम से मनाया, मध्य रात्रि को ऑनलाइन लाइव प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन
कोरोनावायरसBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
ईस्टर पर्व पर घर में लगाई मोमबत्ती
सिरोही के संत जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर में दुख भोग स्मरण सप्ताह के बाद खुशी का त्यौहार ईस्टर का पर्व पास का जागरण पर आराधना व प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन मध्य रात्रि को आयोजित होने वाले कार्यक्रम नहीं हुआ संपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन ऑनलाइन लाइव के माध्यम से मध्य रात्रि को श्रद्धालुओं घर बैठकर मोबाइल और टीवी के माध्यम से प्रार्थना व आराधना कार्यक्रम में भाग लिया गिरजाघर के प्रवक्ता रंजी स्मिथ ने बताया के ईस्टर पर्व पास का जागरण पर आयोजित होने वाले प्रार्थना व आराधना कार्यक्रम का आयोजन अजमेर धर्म प्रांत के धर्म अध्यक्ष डॉक्टर पायसथॉमस डिसूजा नेअजमेर से ऑनलाइन लाइव के माध्यम से मध्य रात्रि को 11:00 बजे आराधना वह प्रार्थना कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
प्रार्थना आराधना 3 घंटे तक चली ईस्टर पर्व पर प्रार्थना कार्यक्रम अजमेर के धर्म अध्यक्ष डॉक्टर पायस थॉमस डिसूजा के सानिध्य में अन्य फादर गणों ने अपने अपने गिरजाघर वह आश्रम में प्रार्थना आराधना का शुभारंभ किया प्रार्थना आराधना धर्म विधि के अनुसार धर्म अध्यक्ष ने प्रार्थना की सभी इसे श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन लाइव में विधि विधान के अनुसार घर पर बैठकर प्रार्थना आराधना की प्रार्थना आराधना में जल अभिषेक मोमबत्ती को लेकर आशीष प्रार्थना की श्रद्धालुओं भी घर पर बैठकर मोमबत्ती हाथ में लेकर प्रार्थना में भाग लिया इस अवसर पर संत जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर के फादर रोबिन फादर जोश फादर सीबी अब्राहम जालौर गिरजाघर के फादर जो जो आबूरोड के गिरजाघर के फादर जोली भीनमाल के फादर चीनू शिवगंज के फादर सिनो फादर टोनी ने भी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा वर्तमान समय में कठिन परिस्थिति में इस महामारी से पीड़ित परिवारों एवं इस महामारी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉक्टर नर्स प्रशासन सरकार एवं पुलिस प्रशासन का के लिए
अपने विशेष प्रार्थना आराधना उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना किया इस अवसर पर अजमेर धर्म प्रांत के धर्म अध्यक्ष डॉक्टर पायस थॉमस डिसूजा ने ऑनलाइन प्रार्थना सभा कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा इस कठिन समय में प्रभु यीशु द्वारा बताएगी मार्ग पर चलकर मनुष्य की सेवा के लिए आगे बढ़े मनुष्य अपने भौतिक आवश्यकताओं की ओर ना दौड़ते हुए मनुष्य को मनुष्य के प्रति महत्व को समझते हुए कार्य करना चाहिएऔर मनुष्य में एक दूसरे के प्रति प्रेम त्याग और बलिदान की भावना उत्पन्न करें कई प्रार्थना आराधना कार्यक्रम के समापन के पश्चात श्रद्धालुओं ने अन्य श्रद्धालुओं से मोबाइल पर एक दूसरे का ईस्टर पर्व का शुभकामनाएं दे इससे पूर्व दुख दुख भोग सप्ताह के तहत ईसाई श्रद्धालुओं द्वारा ईस्टर के आगमन तक 40 दिन का उपवास रखकर ईश्वर से आराधना वह प्रार्थना वह रोज नी माला की विनती करते हैं इस अवसर पर ईसाई श्रद्धालुओं द्वारा जरूरतमंद लोगों के भी निशुल्क सेवाएं देते हैं उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि ईसाई समुदाय द्वारा जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए अग्रिम पंक्ति में आगे बढ़े और सरकार द्वारा दिया गया निर्देशों का पालन करें