हमे सोसल डिस्टेंसिंग का करना है पालन माननी है सरकार की एडवायजरी।।
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही लोक डाउन के 20 वे दिन आज जनसाधारण में सर्वत्र यही चर्चा रही कि 14 अप्रैल को लोक डाउन खुलेगा या नही लेकीन अनेक राज्यो में कोराना के बढ़ते प्रकोप ओर विभिन्न राज्य सरकारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कल 10 बजे टेलीविजन में जनता से सीधे संवाद कर लोक डाउन बढ़ा सकते है और अनेक आवश्यक सेवाओ ओर परिवहन में छूट मिलने के संकेत दिखाई दे रहे है।।
जिला मुख्यालय पर आज भी मेडिकल दुकानों, सब्जी विक्रेताओं, के बाहर क्रेताओं ओर बैंकों के बाहर ज़न धन खाते से निकासी करने आई महिलाओ की भीड़ रही और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही।तथा अनेक बाइकर भी डबल, ट्रिपल सवारियों के साथ बेमतलब घूमने में अपनी शान समझते रहे।जबकि लोक डाउन में जिले में गुटका ओर तम्बाकू की बिक्री पे रोक के बावजूद गली मोहल्लों में खुले जनरल स्टोर्स ओर दुकानों में गुटका बीड़ी की कालाबजारी होती रही।तथा आबकारी, पुलिस,डीएसओ, ओर वाणिज्यिक कर अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक जिले भर में अवैध शराब और गुटका कारोबारी अपने काले धंधों में जम कर काला बाजारी करते रहे।हिन्दू वेव के जिला संयोजक हरीश दवे ने आम जन से आव्हान किया कि वो सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करे,मास्क पहिन के निकले और सरकारी एडवाइजरी का पालन करे।