By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | कोरोना वायरस ( कोविड-19) के सदर्भ में लाॅकडाउन के कारण अन्य राज्यों व जिलों के फंसे हुए श्रमिकों के लिए संचालित क्वारेन्टाईन केन्द्रों पर व्यायाम सत्र भी प्रारंभ किया गया है।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने जानकारी देकर बताया कि जिले में सकारात्मक पहल करते हुए वर्तमान में लाॅकडाउन की स्थिति के कारण अन्य राज्यों व जिलों के फंसे हुए श्रमिकों के लिए 9 क्वारेन्टाईन केन्द्र संचालित है। इन केन्द्रों पर सोशियल डिस्ट्रेन्सिग का पूर्ण पालन करते हुए नियमित रूप से व्यायाम सत्र प्रारंभ किया गया है। जिसमें उन्हें दक्ष प्रशिक्षकों की देखरेख में शारीरिक क्षमता में वृद्धि के लिए आवश्यक व्यायाम व योगा नियमित रूप से करवाया जा रहा है
ताकि वे इन परिस्थितियों में सकारात्मक रूख अपनाकर कोविड-19 अंतर्गत पूर्ण प्रोटोकाॅल का पालन करें।
जिला कलक्टर ने बताया कि तहसील सिरोही क्षेत्र मे 3, आबूरोड में एक, रेवदर में एक, पिंडवाडा में 02, तहसील शिवगंज क्षेत्र में 02 कुल 9 क्वारेन्टाईन केन्द्र संचालित किए गए है।