युवा मतदाताओं के पंजीकरण के लिए लगाया शिविर
शिक्षाBy Sirohiwale
सिरोही. युवा मतदाता पंजीकरण शिविर में स्कूली छात्राओं का पंजीकरण किया।
भास्कर न्यूज | सिरोही
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में 18 व 19 आयु वर्ष के युवाओं के लिए विशेष पंजीयन कैम्प का आयोजन किया। सुपरवाईजर देवीलाल कस्वां के अनुसार बुधवार को स्कूल की 18 वर्षीय बालिकाओं का कैम्प लगाकर विशेष पंजीयन किया गया। जिनकी आयु एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष हुई है उनके नाम जोडऩे की कार्यवाही की गई। संस्था प्रधान शीतल कुमार मारू व शिक्षक गोपालसिंह राव ने युवा मतदाताओं को स्वयं का नाम जोडऩे के साथ अन्यों को प्रेरित करने का आव्हान किया। बीएलओ शंकरसिंह राठौड़, रमेश कुमार मेघवाल ने 20 नवीन मतदाताओं का पंजीयन किया। शिविर में महेंद्र कुमार प्रजापत, सुमन कुमारी, इन्द्रा खत्री, अनिता चव्हाण, प्रमिला पोरवाल, वर्षा त्रिवेदी, ललिता देवंदा, विपिन गहलोत, रमेश चौधरी, गणपतराज खत्री, शर्मिला डाबी, भंवरसिंह राठौड़, भंवरलाल सुथार, ललित कुमार प्रजापत, कीर्तिकुमार सोलंकी सहित स्कूली स्टाफ ने सहयोग किया।