By Sirohiwale
सिरोही लाल जी
खसरा ओर रूबेला जैसी घातक बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए जहा देश भर में करोड़ो बच्चो का टीकाकरण किया जा रहा है वही इसका असर जिला मुख्यालय सिरोही पर भी देखने की मिल रहा है ।
सिरोही में भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से लाखों बच्चो का टीकाकरण किया जा रहा है जिस्के चलते महावीर पब्लिक स्कूल सिरोही में भी सेकड़ो बच्चो का टीकाकरण किया गया और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गए अभिभावकों से ली- सहमति। वही टीकाकरण से पूर्व अभिभावकों द्वारा सहमति पत्र भी भरवाया गया ।
वही विधालय में टीकाकरण से पूर्व अध्यापको द्वारा टीकाकरण के लिए बच्चों को बुलाया गया जिसके बाद सबसे पहले आगे आकर जयना सिंघवी उत्साह से बोली कि सबसे पहले टीका मुझे लगाया जाए क्योकि उनके पापा ने सर्वप्रथम टिका लगवाने को कहा था। बालिका सिंघवी को देखकर सभी बच्चो में उत्साह नजर आया।